श्रीनगर 12 जनवरी।जम्मूर-कश्मीअर के कुलगाम जिले में आज शाम सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गये हैं।
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि जिले के यारीपोरा इलाके के काटापोरा गांव में आतंकवादियों का सुराग मिलने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया।सूत्रों के अनुसार जैसे ही सुरक्षा बलों ने छिपे आतंकवादियों की तलाशी शुरू की वैसे ही उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया काफी दिनों से ये लोग कुलगांम में ये एक्टिकव थे और ये अलबदर और हिज्बुिल मुजाहिद्दीन दोनों के साथ चलते थे। हिज्बुरल का कमांडर जो जीनत-उल-इस्ला्म है, उसका नाम भी सुनने में आ रहा है वो भी बीच में मारा गया इसकी आइडेन्टियफिकेशन तो अभी थोड़ी देर बाद ही पता चल पाएगा। मगर ये एक एरिया में जो इनका आतंक है बड़ा अच्छाक जो इन्हों ने चलाया मुझे लगता है कि इसमें काफी इलाके में फर्क पड़ेगा और जो सुरक्षाबलों के लिए अच्छा ऑपरेशन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India