आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर बहेड़ा ओवरब्रिज के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इसमें एक मिनी बस पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिसमें एक की मौत हो गई। वहीं, 22 श्रद्धालु घायल हो गए।
इटावा जिले में आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर महेवा में बहेड़ा ओवरब्रिज पर एक ट्रक में पीछे से बस जा टकराई। बस दिल्ली से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही थी।हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हो गए। सूचना पर बकेवर थाना पुलिस एनएचएआई की मोबाइल टीम मौके पर पहुंची।
टीम ने घायलों को उपचार के लिए पहले महेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा, जहां चिकित्सकों ने घायल बस चालक अरुण को मृत घोषित कर दिया। तीन घायल श्रद्धालुओं राहुल, निशांत व शारदा देवी की हालत चिंताजनक होने के चलते जिला अस्पताल भेजा गया।
हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
बस में घायल सभी सवारियां दिल्ली हरियाणा क्षेत्र से प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए जा रही थी। एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया एक्सीडेंट रात्रि करीब एक के आसपास हुआ है। हादसे में चालक की मौत हो गई है। ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India