Saturday , November 1 2025

खेल मंत्री से मिले ’’खेलो इंडिया’’ के पदक विजेता खिलाड़ी

रायपुर 22 जनवरी।छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री उमेश पटेल से आज यहां खेलों इंडिया प्रतियोगिता के पदक विजेता खिलाड़ियों ने मुलाकात की।

श्री पटेल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए और बेहतर प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं दी।मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में वेटलिफ्टर सुश्री रीना ठाकुर, सुश्री मोनिका धु्रव, कोच सुश्री अनिता शिंदे शामिल हैं।सुश्री रीना ठाकुर ने खेलों इंडिया प्रतियोगिता के वेटलिफ्टी में रजत पदक जूनियर नेशनल लेवल पर कास्य पदक तथा ऑल इंडिया यूनिवार्सिटी स्तर पर कास्य पदक प्राप्त किया है।

वेटलिफ्टर सुश्री मोनिका ध्रुव ने 19वें स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में कास्य पदक प्राप्त की है। इनके कोच सुश्री अनिता शिंदे को शहीद राजीव पाण्डेय सम्मान प्राप्त है।