मथुरा 23 जनवरी।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज आगरा और मथुरा में नमामी गंगे की छह परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
मथुरा में पांच अरब 11 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत की चार परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। इनमें दो सीवेज परियोजनाएं शामिल हैं। मथुरा रिफायनरी में हाईब्रिड एन्यूटी मोड के साथ वन सिटी-वन ऑपरेटर दृष्टिकोण तथा उपचारित सीवेज पानी के पुन: इस्तेमाल संबंधी समेकित सीवेज बुनियादी ढांचा परियोजना लागू की जाएगी जो शहर की पहली ऐसी परियोजना होगी।
आगरा में दो परियोजाओं पर 8 अरब 57 करोड़ 26 लाख रुपए खर्च होंगे। इनमें शहर के लिए व्यापक सीवेज परियोजना शामिल हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India