बिलासपुर 23 जनवरी।बिलासपुर के जिला कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने थत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर (सिम्स) में कल 22 जनवरी को हुई आगजनी की घटना की जांच के लिए जांच दल का गठन किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री विजय दयाराम के. (आईएएस) अतिरिक्त कलेक्टर पेण्ड्रारोड की अध्यक्षता में गठित इस जांच दल में श्री पी.के. पात्रा, डीन छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर, श्री बी.बी. बोर्डे मुख्य जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बिलासपुर, श्री सी.एम. बाजपेयी, कार्यपालन अभियंता, छ.ग.रा.वि. मण्डल बिलासपुर और श्री बी.बी. सिदार जिला सेनानी एवं अग्नि शमन अधिकारी बिलासपुर को सदस्य नियुक्त किया गया है।
गठित जांच दल को घटना की जांच एवं परीक्षण कर प्रतिवेदन एक हफ्ते भीतर प्रस्तुत करने का निर्देश दिए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India