Wednesday , October 15 2025

छत्तीसगढ़ में खाद्य विभाग एवं परिवहन विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त

रायपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत खाद्य विभाग एवं परिवहन विभाग में नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रदेश में खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए  विशेष सचिव मनोज कुमार सोनी को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के लिए राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार राज्य में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की निरंतरता बनाए रखने एवं पविहन सेवाओं के संबंध में आवश्यक समन्वय सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त परिवहन आयुक्त वेदव्रत सिरमौर को राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।