Friday , January 23 2026

भूपेश ने दिल्ली में खड़गे समेत कई नेताओं से की मुलाकात

नई दिल्ली 21 दिसम्बर।छत्तीसगढ़ के  मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज यहां लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई नेताओं से सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री का दायित्व संभालने के बाद पहली बाद राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे श्री बघेल ने आज ही पूर्व सांसद शरद यादव से भी उनके निवास में सौजन्य मुलाकात की।इसके बाद पार्टी के छत्तीसगढ़ प्रभारी राज्यसभा सांसद पी.एल.पुनिया से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।

श्री बघेल ने आज ही राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा से भी उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।