नई दिल्ली 24 जनवरी।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन-एफआईएफ गुट के आतंकी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराने के मामले में देशभर में आठ स्थानों पर छापे मारे हैं।
उत्तर प्रदेश में गोंडा, राजस्थान में सीकर और जयपुर, गुजरात में वलसाड और सूरत तथा केरल में कासरगोड में ये छापे मारे गए। तलाशी अभियान के दौरान कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज, 21 लाख रुपए नकद, दो किलोग्राम सोने की वस्तुएं और अन्य सामग्री बरामद की गई।
एनआईए ने इस सिलसिले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एफआईएफ पाकिस्तान स्थित एक आतंकी गुट है, जिसका गठन जमात-उद-दावा ने किया है। यह आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा का महत्वपूर्ण संगठन है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India