रायपुर, 13 मई। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में हो रहे लगातार सुधार के बाद पिछले 12 दिनों में पाजिटिविटी दर 26.1से घट कर अब 14प्रतिशत रह गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अस्पतालों में सभी तरह के बिस्तरों और आक्सीजन की उपलब्धता बढ़ने के साथ-साथ प्रतिदिन होने वाली मृत्यु में भी कमी आ रही है। इस बीच टेस्ट और टीकाकरण में भी तेजी आई है। राज्य ने प्रतिदिन किए जा रहे टेस्ट में नया रिकार्ड कायम किया है।कल 12 मई को एक दिन में रिकार्ड 71 हजार 138 से टेस्ट किए गए।
राज्य में गत 01 मई को जहां कोरोना संक्रमण के 15 हजार 905 नये मामले सामने आए थे, वहीं 12 मई को 10 हजार 150 नये मामले दर्ज किए गए। इसी तरह प्रतिदिन होने वाली मृत्यु का आंकड़ा जहां 01 मई को 229 था, वहीं 12 मई को 153 लोगों की मृत्यु हुई। 12 दिन पहले तक राज्य के अस्पतालों में जहां खाली बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे, वहीं कल 12 मई की स्थिति में 318 वेन्टीलेटर बेड, 852 आई.सी.यू. बेड, 750 एच.यू. बेड, 6364 ऑक्सीजन बेड एवं 11,883 अन्य बेड उपलब्ध थे। राज्य में शुरु से आक्सीजन की कमी नहीं रही है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India