Friday , January 10 2025
Home / MainSlide / हरियाणा एवं राजस्थान की एक-एक सीट हो रहे उप चुनाव का मतदान जारी

हरियाणा एवं राजस्थान की एक-एक सीट हो रहे उप चुनाव का मतदान जारी

चंडीगढ़/जयपुर 28 जनवरी।हरियाणा में जींद एवं राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

हरियाणा की जींद सीट पर कुल 21 उम्‍मीदवार मैदान में हैं।पिछले वर्ष अगस्‍त में इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक हरिचंद मिधा के निधन के बाद चुनाव कराया जा रहा है।प्रमुख उम्‍मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के कृष्‍ण मिधा, कांग्रेस के रणदीप सिंह सुरजेवाला और इंडियन नेशनल लोकदल के उमेद सिंह रेधू शामिल हैं।सुचारू और शांतिपूर्ण मतदान के लिए लगभग तीन हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

राजस्थान में रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं।दो महिलाओं सहित कुल 20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह के निधन के कारण इस निर्वाचन क्षेत्र में पिछले वर्ष सात दिसंबर को मतदान नहीं हो पाया था।इन दोनो सीटो की मतगणना 31 जनवरी को होगी।