Thursday , April 24 2025
Home / MainSlide / विपक्ष का पहलगाम आतंकी हमले पर किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को पूरा समर्थन

विपक्ष का पहलगाम आतंकी हमले पर किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को पूरा समर्थन

नई दिल्ली 24 अप्रैल।विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले पर किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को पूरा समर्थन देने का विश्वास दिया है।

  पहलगाम आतंकी हमले पर सरकार की ओर से आज संसद भवन में आयोजित सर्वदलीय बैठक में विपक्ष ने यह विश्वास दिलाया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्‍यक्षता की। गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर, वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारामन, भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे, डीएमके पार्टी के त्रिरूचि शिवा, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रफुल्‍ल पटेल, एनसीपी शरद पवार गुट की सुप्रिया सुले, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्‍ट्रीय जनता दल के प्रेमचन्‍द्र गुप्‍ता, वाईएसआरसीपी के पी वी मिधुन रेड्डी और तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्‍याय समेत कई नेताओं ने बैठक में भाग लिया।

  बैठक के दौरान हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि स्‍वरूप दो मिनट का मौन रखा गया। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि सभी दलों ने हमलें की कडी निदां करते हुए सरकार को पूर्ण समर्थन का विश्‍वास दिलाया है।

   कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बताया कि बैठक में सभी दलों ने किसी भी कार्रवाई के लिए सरकार को पूरा समर्थन दिया है। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सभी दलों ने आतंकी हमले की निंदा की।