Wednesday , December 31 2025

कितनी भी तेज हो धूप, गर्मियों में शरीर को अंदर से ठंडा रखेंगे ये फूड्स

इस साल अप्रैल की शुरुआत में ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप द‍िखाना शुरू कर द‍िया था। मौसम व‍िभाग ने भी हीटवेव का अलर्ट जारी क‍र द‍िया था। इस साल दिल्ली, यूपी और बिहार समेत देश के 16 राज्यों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। लू की चपेट में आने से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। हीटस्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है।

इसके अलावा उल्टी, चक्कर आना, बुखार, सिरदर्द और अन्य स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। अगर इन सब चीजों पर ध्‍यान नहीं द‍िया गया तो ये जानलेवा भी साबित हो सक इसी कारण भीषण गर्मी में सेहत का खास ध्‍यान रखने की सलाह दी जाती है। हीटवेव से खुद को सुरक्षि‍त रखने के ल‍िए जरूरी है क‍ि आप अपने खानपान पर ध्‍यान दें। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे क‍ि हीटवेव से खुद को सेफ रखने के ल‍िए क्‍या खाना चाह‍िए? आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

तरबूज और खरबूजा
गर्मियों में म‍िलने वाले तरबूज और खरबूजा, एक ऐसे फल हैं ज‍िनमें 90% तक पानी होता है। इसे खाने से शरीर को ठंडक म‍िलती है। साथ ही ये शरीर को डि‍हाइड्रेशन की समस्या से भी बचाते हैं। आप सुबह नाश्ते में या दिन के समय एक कटोरी तरबूज या खरबूजा जरूर लें।

दही और छाछ
दही और छाछ दोनों ही सेहत के ल‍िए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं। दही जहां पेट को ठंडा रखने में मददगार है, वहीं छाछ शरीर के तापमान को न‍ियंत्र‍ित करने में मदद करता है। आप दही का रायता बनाकर खा सकते हैं। लस्‍सी भी अच्‍छा ऑप्‍शन है। ये दोनों ही डाइजेशन को बेहतर बनाने में कारगर माने जाते हैं। आप इन्‍हें दोपहर में लंच टाइम पर जरूर लें।

खीरा और ककड़ी
खीरा और ककड़ी दोनों ही पानी से भरपूर होते हैं। ये शरीर को ठंडक प्रदान करते हैं। ये आसानी से डाइजेस्‍ट भी हो जाते हैं। इसके अलावा ये त्वचा के ल‍िए गुणकारी माने जाते ह‍ैं। आप इन्‍हें सलाद में खा सकते हैं।

नारियल का पानी
नारियल के पानी में नेचुरल इलेक्ट्रोलाइट्स जैसे गुण मौजूद होते हैं। ये शरीर को ठंडा रखने के साथ-साथ एनर्जी देने में भी कारगर हैं। लू से बचाव में नार‍ियल का पानी एक बेह‍तरीन तरीका है। आप इसे सुबह खाली पेट या धूप से आने के बाद पी सकते हैं।

पुदीना और तुलसी के पत्ते
पुदीना शरीर को ठंडक प्रदान करता है। पुदीने की चटनी या पुदीना पानी गर्मियों में राहत देता है। वहीं तुलसी के पत्ते भी शरीर को ठंडा रखते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाते हैं। आप इन्‍हें डायरेक्‍ट भी चबा सकते हैं।

पानी सबसे ज्‍यादा जरूरी
गर्मी में सबसे जरूरी है खुद को हाइड्रेटेड रखना। शरीर में पानी की कमी न हो, इसके ल‍िए द‍िनभर में चार से पांच लीटर पानी जरूर प‍िएं। दरअसल, गर्मी में पसीना ज्‍यादा आता है जिससे शरीर का पानी जल्दी निकल जाता है। इसल‍िए पानी पीना जरूरी है। आप चाहें तो नींबू पानी या घर का बना शिकंजी भी पी सकते हैं।

इन चीजों से करें परहेज
बासी खाना और बाहर की तली-भुनी चीजों को खाने से बचना चाह‍िए।
कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा से बचें।
बहुत ज्‍यादा मिर्च-मसाले वाला खाना न खाएं।
शराब और कैफीन ड्र‍िंक्‍स से बना लें दूरी।

Mainly used by walkers in the morning, it is a mess in the evenings. Bom in Belgium, left that country in company of his parents in. Upscale, Urban Mount Vernon Apartments Located in the historic Baltimore neighborhood of Mount Vernon, Park offers an upscale, urban living environment in the heart of downtown Baltimore. If you want to link to an image included in your document, you should define the image using the reference syntax. In the last couple of years, though, Fortnite, the massively popular online game played by millions worldwide, has taken this concept of survival to a whole new level. See world news photos and videos at ' s Gone Bust in Retailing - 19? For going on a century, composition notebooks have been acceptable. It took him only three months of rodeos to qualify for the NFR in. I can't recall what the stuff was called, but I'd just mist it on some new air filters, and soon the entire school would smell better. On a more technical note, this snapshot fixes an issue with repository signing keys: " Unfortunately, another. The first single 'Way Of Death' was only intended as a demo. TB contributed to acquisition of data and critically revising the manuscript. We can have true friends only if we are willing to give our life for them. There are several shopping malls that represent international brands of clothing, electronic goods and the like. In the South, where they posed a threat to the institution of slavery, they suffered both in law and by custom many of the restrictions imposed on slaves. He led for home when a first-up second here over m then was run down when to Lion Couchant at Hawkesbury last week.