नई दिल्ली 05 फरवरी।भारत ने विजय माल्या को वापस भेजने के ब्रिटेन के फैसले का स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया जल्द पूरी होने का इंतजार है।वहीं इस मामले में केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी सरकार माल्या को भारत लाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ी है जबकि विपक्ष सारदा चिटफंड घोटालों के समर्थन में लगा है।
ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावेद ने भगोडे कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश दिया है।ब्रिटेन के गृहमंत्रालय ने कल पुष्टि की कि पूरे मामले पर विचार के बाद माल्या के प्रत्यर्पण आदेश पर रविवार को हस्ताक्षर किये गये। इस आदेश को माल्या को वापस लाने के भारत केप्रयासों की सफलता माना जा रहा है।
शराब कारोबारी विजय माल्या ने पिछले वर्ष दिसंबर में लंदन की अदालत में अपने प्रत्यर्पण के खिलाफ चुनौती दी थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। प्रत्यर्पण संधि प्रक्रिया के तहत मुख्य मजिस्ट्रेट का फैसला गृह मंत्रालय को भेजा गया था। माल्या के पास ब्रिटेन के हाई कोर्ट में अपील के लिए इस आदेश की तिथि से सिर्फ 14 दिन का समय है एक ट्वीट में माल्या ने कहा कि वह प्रत्यर्पण आदेश को चुनौती देगा।