Sunday , May 11 2025
Home / MainSlide / ऑपरेशन सिंदूर 100 से ज्यादा आतंकी ढ़ेर – भारतीय सेना

ऑपरेशन सिंदूर 100 से ज्यादा आतंकी ढ़ेर – भारतीय सेना

नई दिल्ली 11 मई।ऑपरेशन सिंदूर में सेना द्वारा नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं।

     तीन सेनाओं के डीजी ऑपरेशन ने प्रेस कान्फ्रेस में मीडिया से सैन्य कार्रवाई के बारे में जानकारी साझा की। मिलिट्री ऑपरेशन के डायरेक्टर जनरल(डीजीएमओ) राजीव घई ने बताया कि नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया और 100 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए हैं। इस हमले में कंधार हाईजैक और पुलावामा अटैक में शामिल यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकी भी शामिल हैं।

   श्री घई ने बताया कि भारत ने सीमापार से पाकिस्तानी की गोलाबारी का मजबूती के साथ जवाब दिया है। इस ऑपरेशन में जवाबी कार्रवाई के दौरान भारतीय सेना ने सिर्फ एलओसी पर ही पाकिस्तानी सेना के 30-40 जवानों और अफसरों को मार गिराया है। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से जवाबी हमले से बचने के लिए पाकिस्तान ने नागरिक विमानों को ढाल बनाया, लेकिन हमने किसी भी नागरिक विमान को निशाना नहीं बनाया, बल्कि पाकिस्तान में सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया है।

  सैन्य अधिकारियों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत बहावलपुर और मुरीदके में स्थित आतंकियों के अहम ठिकानों को भी टारगेट किया गया, जिसमें काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों और एयर स्ट्रिप को छोटे ड्रोन और UAVs के जरिए निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम किया है।