भारत और पाकिस्तान में युद्ध विराम के बावजूद विमान यात्रियों की मुसीबत कम नहीं हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमान लगातार चौथे दिन भी प्रभावित हुए। रविवार को बड़ी संख्या में दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ानों को रद्द किया गया वहीं कई विमानों को परिवर्तित समय से संचालित किया गया। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार ज्यादातर घरेलू विमानों को निरस्त किया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी प्रभावित हो रहे है।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बड़ी संख्या में विमानों के निरस्त होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को 97 से अधिक विमानों को निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 52 घरेलू व आने वाली 44 घरेलू उड़ानों को निरस्त किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली एक अंतरराष्ट्रीय विमान को भी निरस्त किया गया। शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट से संचालित होने वाले करीब 60 विमानों को निरस्त किया गया था। यात्रियों को उम्मीद थी कि युद्ध विराम होने से शनिवार को वे अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे लेकिन विमानों का निरस्त रहना जारी रहा।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही कई एयरपोर्ट से विमानों का संचालन बंद किया गया हैं, जिनके कारण वहां से आने वाले और वहां जाने वाले विमानों को निरस्त किया गया है। एयरपोर्ट संचालित करने वाली कंपनी डायल ने बताया कि सुरक्षा जांच और एयरस्पेस की बदलती परिस्थितियों की वजह से उड़ानें प्रभावित हो रही है। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। एयरपोर्ट पर उड़ानों का संचालन सामान्य रहा। यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर अपने विमान की स्थिति पता करके ही एयरपोर्ट पर पहुंचने की सलाह दी गई है।