
रायपुर, 16 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी में आयोजित आईबीसी 24 स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप कार्यक्रम में प्रदेश की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया और उन्हें स्कॉलरशिप के चेक प्रदान किए। यह कार्यक्रम 12वीं कक्षा की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं के लिए आयोजित किया गया था।
श्री साय ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह स्कॉलरशिप न केवल आत्मविश्वास बढ़ाएगी, बल्कि उच्च शिक्षा में भी मददगार होगी। उन्होंने कहा, “शिक्षा ही विकास का मूल मंत्र है। पिछले 25 वर्षों में आईआईटी, आईआईएम, एम्स सहित कई राष्ट्रीय संस्थाएं छत्तीसगढ़ में स्थापित हुई हैं।”
उन्होंने बताया कि प्रदेश में युक्तियुक्तकरण के फैसले के बाद अब कोई भी स्कूल शिक्षकविहीन नहीं है, और सुदूर अंचलों तक शिक्षक पहुंच रहे हैं। राज्य की नई औद्योगिक नीति के तहत डेढ़ वर्ष में 6.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिससे युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री से खेल, तकनीक और एआई से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने विस्तार से उत्तर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो इंडिया सेंटर और तकनीक आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ठोस प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर राज्य के सभी जिलों से चयनित छात्राएं, उनके परिजन, गणमान्य नागरिक और आईबीसी 24 समूह के चेयरमैन सुरेश गोयल उपस्थित थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India