
भुज(गुजरात) 16 मई।भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्राकोष से कहा है कि वो पाकिस्तान को दी जा रही वित्तीय सहायता के बारे में दोबारा विचार करे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यहां वायुसेना अड्डे पर सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वित्तीय सहायता का बडा हिस्सा पाकिस्तान, आतंकवादी ढांचे को खडा करने में लगायेगा।उन्होने कहा कि..मैं दुनिया के लोगों के सामने ये सवाल रखना चाहता हूं कि आज के समय में पाकिस्तान को किसी भी तरह की आर्थिक सहायता टैरर फंडिंग से कम नहीं है। भारत यही चाहेगा कि आईएमएफ, पाकिस्तान को अपनी एक बिलियन डॉलर की असिस्टैंस पर वे पुनः विचार करे और आगे भी किसी भी तरह की सहायता देने से आईएमएफ परहेज करे..।
रक्षामंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इसने देश-विदेश में सभी भारतीयों को गौरवान्वित किया है।वायुसेना को पाकिस्तान में स्थित आतंकी ढांचे का सफाया करने में मात्र 23 मिनट लगे। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने आतंकवाद के खिलाफ एक कडा संदेश दिया है और भारत की सैन्य शक्ति तथा तैयारियों को दर्शाया है।
उन्होने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने न केवल दुश्मन पर अपना वर्चस्व कायम किया बल्कि उनका सफाया भी किया। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना की कुशल भूमिका की सराहना दुनिया के दूसरे देशों में भी हो रही है। भारतीय वायुसेना ने न केवल अदम्य साहस प्रदर्शन किया बल्कि भारतीय रक्षा क्षमताओं के नये मानक भी स्थापित किये। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने भारत की वायु रक्षा प्रणालियों की ताकत और सटीकता को देख लिया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India