Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / बोपन्ना और दिविज सोफिया ओपन के सेमीफाइनल में

बोपन्ना और दिविज सोफिया ओपन के सेमीफाइनल में

नई दिल्ली 09 फरवरी।भारत की शीर्ष डबल्‍स जोड़ी रोहन बोपन्‍ना और दिविज शरण बुल्‍गारिया में सोफिया ओपन टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

इस जोड़ी ने क्‍वार्टर फाइनल में बुल्‍गारिया के एलेग्‍ज़ेंडर दोन्‍स्‍की और एलेग्‍ज़ेंडर लाज़ारोव को 6-3, 6-1 से हराया। आज सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला इंडोनेशिया के क्रिस्‍टोफर रुंगकट और चीनी ताइपे के सेह चेंग-पेंग की जोड़ी से होगा।

पहले सेमीफाइनल में भारत के जीवन नेडुनचेरियन और पूरब राजा की जोड़ी क्रोएशिया के निकोला मैक्टिक और ऑस्ट्रिया के जुर्गेन मेल्‍ज़र की जोड़ी से हार गई थी।