Thursday , January 9 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता निलम्बित

छत्तीसगढ़ के विशेष पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता निलम्बित

रायपुर 09फरवरी।छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती सरकार में काफी ताकतवर रहे विशेष पुलिस महानिदेशक मुकेश गुप्ता को आज निलम्बित कर दिया गया।उनके साथ ही नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को भी निलम्बित कर दिया गया।

विशेष पुलिस महानिदेशक श्री गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिंह निलम्बन के दौरान पुलिस मुख्यालय से सम्बद्द रहेंगे।इनके खिलाफ दो दिन पहले ईओडब्ल्यू ने झूठे सुबूत गढ़ने,अदालत से सच छुपाने,आपराधिक षडयंत्र,सुबूत गायब करने और अवैध रूप से फोन टेप करने का मामला दर्ज किया गया था।यह दोनो ही अधिकारी पहले ईओडब्ल्यू थे।श्री गुप्ता रमन सरकार में ईओडब्ल्यू के प्रमुख थे।

श्री गुप्ता के समय में बहुचर्चित नान घोटाले की जांच हुई थी। राज्य की नई सरकार ने इस मामले की जांच फिर एसआईटी बनाकर शुरू करवाई है।एसआईटी की शुरूआती जांच के बाद इनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया।इन दोनो अधिकारियों पर मामले की जांच को गलत दिशा देने तथा असली आरोपियों को बचाने के भी आरोप है।