नई दिल्ली 15 सितम्बर।राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 75 करोड 89 लाख कोविड रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 61 लाख 15 हजार टीके लगाए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कल 27 हजार के अधिक नये मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। पिछले चार दिन से नये मरीजों की संख्या 30 हजार से कम रही है। वर्तमान में तीन लाख 51 हजार से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है। पिछले 24 घंटों मे 38 हजार से अधिक मरीज ठीक हुए। स्वस्थ होने की दर 97.62 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय के अनुसार पिछले 82 दिन से संक्रमण की साप्ताहिक दर दो प्रतिशत और दैनिक संक्रमण दर 1.69 प्रतिशत हो गई। अब तक 54 करोड 60 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। कल 16 लाख 10 हजार नमूनों की जांच की गयी।