बिहार: तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास चुनाव में बताने के लिए कुछ नहीं है। वह अपने माता-पिता के 15 साल के शासनकाल का हवाला नहीं दे सकते, क्योंकि उस दौर को जनता आज भी जंगलराज के नाम से याद करती है।
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाए जाने से राजद के नेताओं, खासकर तेजस्वी यादव की बेचैनी बढ़ गई है।
मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गरीबों और जरूरतमंदों की आवाज़ को सुनते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दिया है। यह फैसला राज्य के लाखों वृद्ध, विधवा और दिव्यांग नागरिकों के लिए बड़ी राहत है। लेकिन जब-जब सरकार गरीबों के हित में कोई काम करती है, तब-तब तेजस्वी यादव और उनका परिवार छाती पीटने लगता है।
उन्होंने आगे कहा कि लोगों की लंबे समय से यह मांग रही थी कि पेंशन की राशि बढ़ाई जाए। जब भी हम जनता के बीच जाते थे, लोग कहते थे कि 400 रुपये की पेंशन से गुजारा नहीं होता, इसे बढ़ाकर कम-से-कम 1000 रुपये किया जाए। मुख्यमंत्री ने जनभावनाओं का सम्मान करते हुए इसे 1100 रुपये कर दिया। इससे राज्यभर में खुशी की लहर है।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास चुनाव में बताने के लिए कुछ नहीं है। वह अपने माता-पिता के 15 साल के शासनकाल का हवाला नहीं दे सकते, क्योंकि उस दौर को जनता आज भी जंगलराज के नाम से याद करती है। इसलिए अब वह केवल बयानबाजी कर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं।
मंत्री जीवेश कुमार ने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को सत्ता में लाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि विकास किसके कार्यकाल में हुआ है और असल में गरीबों का भला किसने किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India