ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घोलतीर के पास 26 जून को हुए बस हादसे में लापता सात लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। लगातार बारिश और अलकनंदा नदी के तेज बहाव के चलते चौथे दिन भी रेस्क्यू अभियान स्थगित रहा।जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया, हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
दो शवों की पहचान संजय सोनी और चेतना सोनी (पति-पत्नी) के रूप में हुई है। गौरी सोनी का शव धारी देवी के पास बरामद हुआ, जबकि हादसे के दिन दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। नदी का बहाव तेज होने से खोजबीन में भारी दिक्कत आ रही है।
मौसम साफ होते ही रेस्क्यू फिर शुरू किया जाएगा। इधर, हादसे के चार दिन बाद भी पुलिस और परिवहन विभाग को टक्कर मारने वाले ट्रक का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India