Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेंड में पांच जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेंड में पांच जवान शहीद

श्रीनगर 03 मार्च।जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले में आतंकियों से लगभग तीन दिन तक चली मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के पांच जवान शहीद हो गए।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने बताया शहीद जवानों में केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल के तीन और राज्‍य पुलिस के दो जवान थे।इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गये।

उन्होने बताया कि लगभग नौ सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं।एक प्रदर्शनकारी की भी मौत हुई है। आतंकवादियों का संबंध जैश-ए-मोहम्‍मद से था।