Wednesday , November 26 2025

मलेरिया से छह वर्षीय मासूम की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले नागलसर गांव में रहने वाले छह वर्षीय बच्चे की मलेरिया से मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम नागलसर गांव पहुंची और लोगों को दवाई दी गई।

दरअसल, नागलसर में रहने वाले गंगू नाग के 6 वर्षीय बेटे को बुखार आ रहा था, गांव की मितानिन ने जब बच्चे को की जांच की तो पता चला कि बच्चा मलेरिया पॉजिटिव था। साथ ही उसे चिकनपॉक्स हो गया था। जिस वजह से परिजन उसे उपचार के लिए अस्पताल नहीं ले गए। जिसके कारण बच्चे को उपचार मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

घटना की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मच गया और आनन-फानन में मेडिकल टीम नागलसर गांव पहुंची। जहां बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों तक की जांच कर उन्हें दवा दी गई। वहीं, इस मामले में किसी भी प्रकार से कोई भी लापरवाही ना हो इसका विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है।