Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / नक्सलियों के घात लगाकर की गई फायरिंग में दो जवान शहीद

नक्सलियों के घात लगाकर की गई फायरिंग में दो जवान शहीद

(फाइल फोटो)

बीजापुर 27 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में आज नक्सलियों के घात लगाकर की गई फायरिंग में जिला पुलिस बल को दो जवान शहीद हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले के थाना पामेड़ अंतर्गत कैम्प तोंगगुडा से जिला बल का आरक्षक अरविंद मिंज, सहायक आरक्षक सुक्कू हपका एवं ग्रामीण के साथ मोटर साईकल में टिप्पापुरम की ओर जा रहे थे कि रास्ते में माओवादियों द्वारा घात लगाकर उन पर फायरिंग की गई।

नक्सलियों की फायरिंग में आरक्षक एवं सहायक आरक्षक शहीद हो गये,जबकि  एक ग्रामीण के सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों की सहायता से चेरला अस्पताल (जिला कोत्तागुडम, तेलंगाना) में भर्ती कराया गया है।