Wednesday , August 13 2025
Home / छत्तीसगढ़ / रायगढ़: नाले में अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी

रायगढ़: नाले में अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से सनसनी

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाले में एक अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नाले में एक अज्ञात ग्रामीण की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को अस्पताल भेजते हुए उसकी शिनाख्त में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमृतपुर के खर्राघाट के पास स्थित कोरजा नाला में आज सुबह झाड़ियों में एक अज्ञात शख्स की लाश मिली है। मृतक की उम्र करीब 50 से 55 साल के आसपास है जो सफेद रंग का सैंडो और मटमैले कलर का बरमुडा पहना हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि दो दिनों से यहां के नाले का बहाव काफी तेज था, जिससे आशंका जताई जा रही है कि यह शव कहीं और से बहकर उनके गांव तक पहुंचा होगा। गांव के ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेते हुए अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

इस संबंध में धरमजयगढ़ थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि नाले में शव मिलने की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची है, रात में नाले में पानी ज्यादा था सुबह पानी कम होनें के बाद शव देखा गया। पुलिस मृतक के शिनाख्त के लिये आसपास के गांव के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। प्रारंभिक जांच के दौरान पानी में डूबकर ग्रामीण की मौत होनें की आशंका जताई जा रही है।