Tuesday , August 26 2025
Home / MainSlide / प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई, कलेक्टर ने खुद को बताया असुरक्षित: दीपक बैज

प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमराई, कलेक्टर ने खुद को बताया असुरक्षित: दीपक बैज

रायपुर 26 अगस्त।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला है।

    श्री बैज ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध इस कदर बढ़ गया है कि अब कलेक्टर तक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कवर्धा के कलेक्टर ने 16 अगस्त को एसपी को पत्र लिखकर न केवल अपने आवास की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है, बल्कि शहर में देर रात तक घूम रहे असामाजिक तत्वों पर चिंता भी जताई है।

     उन्होने कहा कि यह पत्र साफ दिखाता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था कितनी बदहाल हो चुकी है।उन्होंने आरोप लगाया कि गृहमंत्री विजय शर्मा के गृह जिले में भी हालात नियंत्रण से बाहर हैं, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है।

प्रदेश में अपराध बेलगाम: हत्या, लूट, चाकूबाजी आम बात

   कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रदेश में हर दिन हत्या, चाकूबाजी, लूटपाट, अपहरण, बलात्कार और गोलीबारी जैसी वारदातें हो रही हैं। नशीली दवाइयों की तस्करी और जेलों के भीतर आपराधिक गतिविधियाँ तेजी से बढ़ रही हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी है और अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं बचा है।

सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी पर भी सरकार को घेरा

   श्री बैज ने कहा कि प्रदेश में सीमेंट की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और हाल ही में 20 रुपये प्रति बैग की छठवीं बढ़ोतरी की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा की पूंजीपतियों से मिलीभगत और चंदाखोरी की नीति का नतीजा है। छत्तीसगढ़ में सीमेंट उत्पादन के लिए जरूरी सभी संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद जनता को महंगे दामों पर सीमेंट खरीदने पर मजबूर किया जा रहा है।

किसानों को नहीं मिल रहा खाद, कालाबाजारी चरम पर

    उन्होने प्रदेश में खाद संकट को लेकर भी सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि किसान यूरिया और डीएपी के लिए परेशान हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। खुले बाजार में यूरिया 266 रुपये की जगह 1000 रुपये में और डीएपी 1350 की जगह 2000 रुपये में बिक रही है। इसके बावजूद सरकार कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई नहीं कर रही।