Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के पैनल में शामिल

जीएस लक्ष्मी आईसीसी मैच रेफरी के पैनल में शामिल

नई दिल्ली 14 मई।भारत की जीएस लक्ष्मी अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) मैच रेफरी के अंतरराष्ट्रीय पैनल में शामिल होने वाली पहली महिला बन गयी हैं।

घरेलू महिला क्रिकेट में 2008-09 से मैच रेफरी की भूमिका निभा रही लक्ष्मी अब तक महिलाओं के तीन एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्ट्रीय में मैच रेफरी रह चुकी हैं।

आईसीसी के अंपायरों के ‘डेवलपमेंट पैनल’ में अब महिलाओं की संख्या सात हो गयी है।