
पाली 04 जनवरी।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा हैं कि जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की तत्काल आवश्यकता है।
सुश्री मुर्मू ने आज राजस्थान के पाली जिले के रोहट में 18वें राष्ट्रीय स्काउट और गाइड जम्बूरी का उद्घाटन करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन से उत्पन्न खतरा अपेक्षाकृत अधिक गंभीर है। बढ़ते तापमान मात्रा, समुद्र के स्तर और मौसम की अनिश्चितताओं का प्रभाव काफी स्पष्ट है। इसके पहले कि बहुत देर हो जाए, हमें सुधार के उपाय तत्काल करने होंगे।
उन्होने कहा कि आप रिन्यूएबल एनर्जी को अपनाने के साथ-साथ कार्बन फुटप्रिंट को कम करके, और सस्टेनेबल डेवेलपमेंट प्रेक्टिसिज को बढ़ावा देते हुए जन-जागरण के इस प्रयास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान भारत स्काउट्स और गाइड्स ने समाज की सेवा में अनुकरणीय साहस दिखाया है। उन्होंने कहा कि देश भर में कोविड टीकाकरण कार्यक्रमों के बारे में जागरूकता पैदा करने में स्कॉउट्स और गाइड्स की भागीदारी महत्वपूर्ण रही।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India