
अररिया( बिहार) 26 अगस्त।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि लोगों पर निजी हमले करना आरएसएस की “पुरानी शैली” है। उन्होंने आरोप लगाया कि महात्मा गांधी के खिलाफ भी इसी तरह झूठ फैलाकर उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया गया था।
श्री गांधी सोमवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत अररिया पहुंचे, जहां उन्होंने महागठबंधन के नेताओं के साथ एक अनौपचारिक चर्चा में भाग लिया। यह बातचीत “चाय-पकौड़े पर चर्चा” के रूप में आयोजित की गई थी। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव, वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद और महात्मा गांधी के पौत्र तुषार गांधी भी शामिल हुए।
श्री गांधी ने मंगलवार को इस बातचीत का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर साझा करते हुए लिखा, “यात्रा, वोट चोरी और गांधी जी — गठबंधन के साथियों के साथ गरमा-गरम चाय-पकौड़ों पर उतनी ही दिलचस्प राजनीतिक चर्चा हुई।”
चर्चा के दौरान तुषार गांधी ने वर्तमान राजनीति में बढ़ती व्यक्तिगत छींटाकशी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “पहले तीखी बहसें होती थीं, लेकिन व्यक्तिगत अपशब्द नहीं कहे जाते थे। अब लगता है, जैसे यह सब जायज मान लिया गया है।”
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यह आरएसएस की रणनीति रही है कि वह अपने विरोधियों को निजी तौर पर निशाना बनाए। यही तरीका उन्होंने गांधी जी के साथ भी अपनाया। बहुत लोगों को यह बात याद नहीं है, लेकिन गांधी जी को भी बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ झूठ फैलाया गया था।”
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा, “कर्पूरी ठाकुर जी को लेकर पहले कितनी गंदी गालियां दी गईं, लेकिन अंततः उन्हें भारत रत्न देना पड़ा।” उन्होंने यह भी दावा किया कि अब लोग चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर सजग हो रहे हैं। “पहले लोग कहते थे कि वोट देते हैं लेकिन पता नहीं चलता कि गया कहां। अब जब तथ्यों के साथ बात सामने आ रही है, तो लोगों को लगने लगा है कि चुनाव में गड़बड़ी हो रही है,” उन्होंने कहा।
तेजस्वी यादव ने यह आरोप भी लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग के बीच ‘समझौता’ है, जिससे जनता का भरोसा डगमगा रहा है।
‘वोटर अधिकार यात्रा’ मंगलवार को सुपौल से शुरू होकर मधुबनी पहुंची, जहां जनता को मताधिकार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।आज की यात्रा में सांसद प्रियंका गांधी तथा तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी हिस्सा लिया।