Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / आधार के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या सवा अरब को पार

आधार के तहत पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्या सवा अरब को पार

नई दिल्ली 27 दिसम्बर।देश में विशिष्‍ट पहचान संख्‍या आधार के अंतर्गत पंजीकरण कराने वाले लोगों की संख्‍या सवा अरब को पार कर गई है।

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आज देश के 125 करोड़ निवासियों के पास अपनी विशिष्‍ट पहचान का प्रमाण आधार संख्‍या के रूप में उपलब्‍ध है। इतना ही नहीं पहचान के प्रमाण के रूप में आधार का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इसकी शुरूआत से अब तक 37 हजार करोड़ बार पहचान के सबूत के रूप में आधार सेवा का उपयोग किया जा चुका है।

विज्ञप्ति के अनुसार इस समय भारतीय विशिष्‍ट पहचान संख्‍या प्राधिकरण को प्रमाणित करने के लिए रोजाना तीन करोड़ अनुरोध प्राप्‍त होते हैं।लोग आधार विवरण को अद्यतन रखने के लिए भी तैयार रहते हैं और प्राधिकरण को रोजाना इसके लिए तीन से चार लाख अपडेट प्राप्‍त होते हैं।