Saturday , January 10 2026

चीनी राष्ट्रपति के साथ बैठक में PM मोदी ने बताया भारत का एजेंडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति शी चिनफिंग की शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में तियानजिन में मुलाकात हुई। बैठक सकारात्मक माहौल में हुई जो निर्धारित समय से अधिक चली। पीएम मोदी ने आपसी भरोसे और सम्मान के साथ संबंधों को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों देशों के बीच सीधी उड़ान सेवाएँ जल्द शुरू होंगी जो कोविड के बाद रद्द कर दी गई थीं।

पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति के बीच हुई द्विपक्षीय बैठक।

चीन से भारत के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान सेवा।

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वर्ष 2024 में राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ कजान (रूस) में हुई मुलाकात को याद किया और कहा कि इसका द्विपक्षीय संबंधों पर सकारात्मक असर हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत आपसी भरोसे, सम्मान व संवेदनशीलता का ख्याल रखते हुए हम संबंधों को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। यह पीए मोदी की सात वर्षों बाद चीन की यात्रा है।