अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में जारी उतार- चढ़ाव के बीच तेल कंपनियों की ओर से रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए हैं। नए रेट के मुताबिक देश के अधिकतर शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है और कीमतें स्थिर रखी गई हैं। हालांकि, कुछ शहरों में ढुलाई की लागत और अन्य कारणों से पेट्रोल-डीजल के दामों में परिवर्तन आया है।
बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये में बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये में मिल रहा है।
समेत इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के दाम
- लखनऊ में पेट्रोल 96.43 रुपये और डीजल 89.63 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल 109.07 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल 97.10 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.18 रुपये और डीजल 94.75 रुपये प्रति लीटर
कच्चे तेल की कीमत
कच्चे तेल के भाव में पिछले दिनों काफी उछाल देखने को मिला था। ब्रेंट क्रूड की कीमत 1.25 डॉलर या 1.49 प्रतिशत बढ़कर 85.28 डॉलर प्रति बैरल पर है। डब्लूटीआई क्रूड की कीमत 1.47 डॉलर या 1.88 प्रतिशत बढ़कर 79.86 डॉलर प्रति बैरल हो गई है।
कैसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने मोबाइल से एसएमएस के जरिए आसासएमएस के जरिए आसानी से अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम पता कर सकते हैं। इंडियन आयल की वेबसाइट के मुताबिक, इसके लिए आपको RSP <स्पेस> पेट्रोल पंप का डीलर कोड 92249 92249 पर एसएमएस करना होगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					