
रायपुर, 10 दिसम्बर।जी-20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक अगले वर्ष सितम्बर में छत्तीसगढ़ में होगी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कल यह जानकारी साझा की। जी-20 समूह की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूह की बैठक देश के अलग-अलग राज्यों और प्रदेश में कराने की बात कही थी, ताकि समूह के दूसरे देश भारत की संस्कृति और लोककला से परिचित हों।
श्री बघेल द्वारा शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल से साझा की गई जानकारी के अनुसार जी-20 के चौथे वित्त कार्य समूह की बैठक छत्तीसगढ़ में सितम्बर 23 में होनी है। इस बैठक की तैयारी के संबंध प्रधानमंत्री श्री मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री को आगंतुकों को विश्व स्तरीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India