अदाणी पोर्ट्स शेयर चर्चा में है। बाजाज ब्रोकिंग ने अदाणी पोर्ट्स शेयर को खरीदें रेटिंग दी है और शेयर प्राइस टारगेट दिया है। बाजाज ब्रोकिंग का कहना है कि अदाणी पोर्ट्स शेयर पिछले कुछ हफ्तों की करेक्शन के बाद अब 200-डे EMA और पुराने ब्रेकआउट लेवल पर बेस बना रहा है।
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में, अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमत 1.62% बढ़ी है।
अदाणी पोर्ट्स शेयर प्राइस टारगेट
हाल ही में 6 दिन की गिरावट के बाद स्टॉक ने छोटे टाइमफ्रेम में “फॉलिंग चैनल ब्रेकआउट” दिया है। यानी नीचे गिरने का सिलसिला अब थम गया है और ऊपर की ओर रफ्तार पकड़ने के संकेत हैं। 1290-1270 का जोन मजबूत सपोर्ट है, क्योंकि यहीं पर पिछले महीने का लो और 200-डे EMA दोनों मिलते हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India