नई दिल्ली 06 मार्च।मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णामूर्ति सुब्रमण्यम ने कहा है कि येस बैंक के पुनर्गठन के लिए सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है।
उन्होने आज यहां कहा कि..एक मूव किया गया है, जिससे कि डिपोज़ीटर्स के जो डिपोज़िट हैं, वो सेफ रहें और रिज़र्व बैंक ने साफ-साफ कहा है इसके बारे में कि डिपोज़ीटर्स के डिपोज़िट सेफ रहेंगे। यह आश्वस्त करना चाहता हूं सबको, डर की कोई ज़रूरत नहीं है..।
उन्होंने कहा कि सरकार और रिजर्व बैंक मिलकर हरसंभव समाधान करने के लिए काम कर रहे हैं। श्री सुब्रमण्यम ने कहा कि रिजर्व बैंक ने उचित कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि येस बैंक के उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा की जायेगी।