Friday , September 12 2025
Home / खेल जगत / रोहित शर्मा और विराट कोहली के कारण स्‍टेडियम हैं खाली

रोहित शर्मा और विराट कोहली के कारण स्‍टेडियम हैं खाली

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने एशिया कप में रविवार को भारत-पाकिस्‍तान मैच के सभी टिकट नहीं बिकने की वजह बताई है। चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी इसका बड़ा कारण हैं।

चोपड़ा ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों फैंस के चहेते हैं और इन्‍हें देखने के लिए फैंस स्‍टेडियम में आते हैं। हालांकि, इनकी गैरमौजूदगी का असर टिकट बिक्री पर साफ दिख रहा है।

आकाश चोपड़ा ने क्‍या कहा

जब विराट कोहली रणजी ट्रॉफी मैच खेलने गए तो स्‍टेडियम लगभग भर गया था। उनकी गैरमौजूदगी उन बड़े कारणों में से एक है कि जल्‍दी टिकट क्‍यों नहीं बिक रहे हैं।

चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि यूएई में क्रिकेट फैंस जल्‍दी स्‍टेडियम भरते हैं, लेकिन इस बार मैदान खाली हैं। बांग्‍लादेश, भारत और अफगानिस्‍तान अपने मैच खेल चुके हैं, लेकिन स्‍टेडियम में दर्शकों का हुजूम देखने को नहीं मिला।

चोपड़ा ने स्‍पष्‍ट किया कि टिकट के दाम महंगे होने के कारण ऐसा नहीं है। ऐसा भी नहीं कि सप्‍ताह के दिनों में लोगों को मैच स्‍टेडियम में आकर देखने में तकलीफ हो।

दो खिलाड़‍ियों के कारण

आकाश चोपड़ा ने ध्‍यान दिलाया कि कैसे रोहित शर्मा और विराट कोहली अपने खेलने वाले दिनों में फर्क दिखाते थे। उन्‍होंने कहा, ‘अगर ये दोनों खिलाड़ी होते तो स्‍टेडियम में दोहरी संख्‍या में लोग नजर आते। मान लीजिए कि अगर 5,000 लोग शुरुआत में आए तो अगर रोहित-कोहली खेलते तो कम से कम दर्शकों की संख्‍या 10 से 15 हजार होती। उन्‍हें व्‍यक्तिगत तौर पर इन्‍हें देखने का दुर्लभ मौका मिलता और इनकी गैरमौजूदगी का ये प्रभाव है।’

बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में यूएई को 9 विकेट से मात दी। अब टीम इंडिया का 14 सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से मुकाबला होगा।