Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / दिल्लीस पुलिस ने जैश के आतंकी फय्याज को किया गिरफ्तार

दिल्लीस पुलिस ने जैश के आतंकी फय्याज को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 01 अप्रैल।दिल्‍ली पुलिस की विशेष टीम ने जैशे मौहम्‍मद के कुख्‍यात आतंकी फय्याज अहमद लोन को श्रीनगर से गिरफतार किया है।

दिल्‍ली पुलिस स्रूत्रों ने आज यहां बताया कि फय्याज उत्‍तरी कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले का रहने वाला है।इस पर दो लाख रूपये का इनाम था।

सूत्रों ने बताया कि दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय द्वारा उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था और वह 2015 से गिरफ्तारी से बच रहा था।