Monday , January 12 2026

राष्ट्रीय शाटगन निशानेबाजी चैम्पियनशिप आज से

नई दिल्ली 17 नवम्बर।63वीं राष्ट्रीय शाटगन निशानेबाजी चैम्पियनशिप, 2019 आज से नई दिल्‍ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होगी।

दो सप्ताह तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अंगद बाजवा, मेराज अहमद खान, कायनन चेनई, श्रेयसी सिंह और मानवजीत सिंह संधू शामिल होंगे। कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में महिलाओं की स्पर्धा से चैंपियनशिप की शुरुआत होगी।

इस स्पर्धा में सीनियर और जूनियर श्रेणी के लिये कुल 71 प्रतियोगियों ने अपने नाम दिये हैं।