Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में मिले 3306 नए संक्रमित मरीज

छत्तीसगढ़ में मिले 3306 नए संक्रमित मरीज

रायपुर 23 मई।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार जारी है।पिछले 24 घंटे मेंराज्य में 3306 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं 92 संक्रमितों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 3306 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक सूरजपुर के 272 हैं।इसमें कोरिया के 254,रायगढ़ के 216, जांजगीर के 225,कोरबा के 81,रायपुर के 152,बिलासपुर के 89,दुर्ग के 97,राजनांदगांव के 50,बलौदा बाजार के 155,महासमुन्द के 104,कबीरधाम के 45,धमतरी के 69,सरगुजा के 210,जशपुर के 238,गरियाबन्द के 75,कांकेर के 84,मुंगेली के 147,बालोद के 69 तथा बस्तर के 115 मरीज शामिल है।

इस दौरान रायपुर में 12,जांजगीर में नौ,रायगढ़ में आठ,दपर्ग.धमतरी एवं बिलासपुर में सात –सात कबीरधाम में छह,कोरबा एवं जशपुर में पांच-पांच मौते हुई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली कुल मौते बढ़कर 12586 हो गई है।

राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 7232 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इसके साथ ही कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 65774 हो गई है।