अक्षय कुमार की केसरी बाक्स आफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है।फिल्म को रिलीज हुए अभी दो हफ्ते भी पूरे नहीं हुए और कमाई 125 करोड़ के पार चली गई है।
इस फिल्म के जरिए इस साल अक्षय कुमार की शानदार ओपनिंग हुई।ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक यह फिल्म अक्षय कुमार की ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ के बिजनेस को आसानी से क्रॉस कर जाएगी।अक्षय कुमार के अलावा इस फिल्म में उनके अपोजिट रोल में परिणीति चोपड़ा भी हैं।
तरण आदर्श ने कलेक्शन का ब्यौरा देते हुए ट्वीट किया कि दूसरे हफ्ते शुक्रवार को 4.45 करोड़, शनिवार को 6.45 करोड़ और रविवार को 8.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है।रोजाना की कमाई को कलेक्शन को देखें तो सोमवार करीब 3 से 5 करोड़ के बीच का कलेक्शन कर सकती है।यह कमाई इसलिए भी मायने रखती है कि देश में आईपीएल भी शुरू हो चुका है।
फिल्म ‘केसरी’ सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है।फिल्म को अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India