Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / भूपेश ने बारिश के मद्देनजर कलेक्टरों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

भूपेश ने बारिश के मद्देनजर कलेक्टरों को सतर्क रहने के दिए निर्देश

रायपुर 16 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को सर्तक रहने के निर्देश दिए है।

श्री बघेल ने प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ जैसी किसी भी स्थिति पर नजर रखते हुए आपदा प्रबंधन संबंधी सभी आवश्यक उपाए सुनिश्चित करने को कहा है।उन्होने बारिश से प्रभावित इलाकों में यदि कहीं कोई क्षति हुई है तो उसका शीघ्र आंकलन करने और प्रभावितों को तत्काल आवश्यक सहायता मुहैया कराने को भी कहा है।

उन्होने बारिश को देखते हुए सभी नियंत्रण कक्षों को पूरी तरह मुस्तैद रहने, नदी-नालों के पानी के स्तर पर निरंतर नजर रखे जाने और बारिश के दौरान जल जनित रोगों को देखते हुए सभी आवश्यक चिकित्सकीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।