सुकमा 03अप्रैल।छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने आज यहां लोकसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंदन कुमार ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों में की जा रही व्यवस्थाओ,ईवीएम,वीवीपेट की व्यवस्थाओं, मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुंचाने और वापसी की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था आदि विविध बिन्दुओं की जानकारी दी।श्री साहू ने दुर्गम क्षेत्रों में बनाए गए मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को पहुंचाने और वापसी के लिए विशेष व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की।उन्होंने सुकमा जिले में मतदाता जागरूकता (स्वीप) के तहत् किये जा रहे कार्यक्रमों की भी जानकारी ली।
पुलिस महानिदेशक(नक्सल आपरेशन)गिरधारी लाल नायक ने जिले में लोकसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित सभी अधिकारियों को बेहतर समन्वय से कार्य करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि जिले के संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने विधानसभा चुनावो की तरह लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी को बेहतर समन्वय और सहयोग बनाते हुए कार्य करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि लोकसभा निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के बडे पैमाने पर इंतजाम किये जा रहें है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India