Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / प्रभास की फिल्म ‘साहो’ कर रही हैं शानदार कमाई

प्रभास की फिल्म ‘साहो’ कर रही हैं शानदार कमाई

तमाम खराब रिव्यू के बावजूद दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ने ‘साहो’  के हिंदी संस्करण ने सात दिनों में 116 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म ‘साहो’ (हिंदी) ने ट्रेड विशेषज्ञ तरूण आदर्श के अनुसार शुक्रवार को 24.40, शनिवार को 25.20, रविवार को 29.48, सोमवार को 14.20 और मंगलवार को 9.10, बुधवार को 6.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

प्रभास  और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’  की ओवरऑल कमाई की बात करें तो फिल्म ने सात दिनों में 260 करोड़ रुपये से ऊपर की कमाई कर ली है।बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, साहो ने पूरे भारत में शुक्रवार को 88 करोड़, शनिवार को 51 करोड़, रविवार को 51 करोड़, सोमवार को 31 करोड़, मंगलवार को 16 करोड़, बुधवार को 10.50 करोड़ की कमाई की थी।इस लिहाज से फिल्म ने 6 दिनों में 247 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म ने बुधवार को भी 10 करोड़ से ऊपर की कमाई की है.

प्रभास  और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ के क्रेज को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ के आंकड़े के पास पहुंचेगी।प्रभास पिछली बार जहां वे पारंपरिक अंदाज में एक्शन करते नजर आए थे तो इस बार एकदम मॉडर्न अंदाज में दुश्मनों के दांत खट्टे कर रहे हैं।