Tuesday , October 7 2025

छत्तीसगढ़ में मानसून की वापसी से पहले फिर बरसात के आसार

मानसून विदाई की ओर है, लेकिन जाते-जाते एक बार फिर बारिश का तोहफा दे सकता है। आज बुधवार की सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बुधवार से जिले में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई है। वहीं, मंगलवार को दोपहर बाद कुछ इलाकों में बौछारें पड़ीं। पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहावना होने से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व-मध्य व उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है। इसके असर से 24 सितंबर से मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के साथ गरज-चमक की गतिविधियाँ बढ़ सकती हैं। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र समुद्र तल से करीब 7.6 किलोमीटर तक फैले चक्रवाती परिसंचरण से जुड़ा हुआ है। इसका असर ओडिशा से लेकर तेलंगाना तक दिखाई दे रहा है, जहाँ द्रोणिकाएं सक्रिय हो गई हैं। इसके अलावा, 25 सितंबर को एक और नया निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना जताई गई है, जिससे प्रदेश का मौसम और प्रभावित होगा।

आज का पूर्वानुमान

24 सितंबर को छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ गरज-चमक और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगले दो दिनों तक भी प्रदेश में कई स्थानों पर मध्यम और कुछ क्षेत्रों में तेज बारिश होने की संभावना बनी रहेगी।