Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / चुनाव बॉण्ड योजना पर अंतरिम रोक से सुको ने किया इंकार

चुनाव बॉण्ड योजना पर अंतरिम रोक से सुको ने किया इंकार

नई दिल्ली 05 अप्रैल।उच्‍चतम न्‍यायालय ने चुनाव बॉण्‍ड योजना के कार्यान्‍वयन पर अंतरिम रोक लगाने से इन्‍कार कर दिया है।

प्रधान न्‍यायाधीश रंजन गोगोई की अध्‍यक्षता वाली पीठ ने एक स्‍वैच्छिक संगठन की याचिका पर सुनवाई में आज कहा कि इस मुद्दे पर व्‍यापक सुनवाई की जरूरत है और इस पर 10 अप्रैल से सुनवाई शुरू होगी।

पीठ ने स्‍वैच्छिक संगठन से उपयुक्‍त आवेदन दायर करने को भी कहा है।