नई दिल्ली 25 सितम्बर।केन्द सरकार ने कहा है कि दूरसंचार क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में पिछले तीन वर्षों के दौरान पांच गुना वृद्धि हुई है, जिससे यह एक अरब 30 करोड़ डॉलर से बढ़कर छह अरब 20 करोड़ डॉलर हो गया है।
संचार मंत्री मनोज सिन्हा ने आज यहां एक संगोष्ठी में कहा कि नई डिजिटल संचार नीति के जरिये उनका मंत्रालय एक खरब डॉलर के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का लक्ष्य प्राप्त करना चाहता है।
उन्होने कहा कि सरकार 2020 के अंत तक देश में फाइव-जी सेवाओं को वाणिज्यिक रूप में शुरू करना चाहती है।