छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें तुरंत हटाने की मांग की है। इस मांग को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र भी लिखा था। अब, उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कलेक्टर को नहीं हटाया गया तो वह 4 अक्टूबर को रायपुर में धरने पर बैठेंगे।
ननकीराम कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत को “हिटलरशाही” तरीके से प्रशासन चलाने और भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्हें 3 दिन के भीतर हटाने की मांग की थी। वीडियो बयान में उन्होंने कहा कि, “हमने जब मुख्यमंत्री को सूचना दिया, उस समय (तीन दिन में) बैठ जाना था, लेकिन नवरात्री में व्यस्त होने के कारण मैं 4 तारीख को रायपुर में बैठेंगे।
कंवर ने 400 महिला स्वसहायता समूहों और फर्जी मुआवजे के मामलों में भी अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि कलेक्टर का व्यवहार सही नहीं है और वह कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर उनके जैसे कार्यकर्ता का काम नहीं होगा और कलेक्टर “बदतमीजी करेगा या गलत व्यवहार करेगा”, तो ऐसे कलेक्टर को रखना उचित नहीं है।
रायपुर में होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल
कंवर ने साफ किया है कि वह 4 अक्टूबर को रायपुर में धरने पर बैठेंगे। जब उनसे पूछा गया कि वह कब तक धरने पर रहेंगे, तो उन्होंने कहा कि यह अभी निश्चित नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हो सकता है कि मुख्यमंत्री जल्द ही कलेक्टर का ट्रांसफर कर दें। उन्होंने यह भी कहा कि उनके साथ कितने लोग बैठेंगे, यह पब्लिक के ऊपर है। ननकीराम कंवर की इस चेतावनी ने छत्तीसगढ़ के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है, क्योंकि उन्होंने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।