
करूर, 27 सितम्बर। तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता विजय की रैली में शनिवार को अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भारी भीड़ के कारण भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जिसमें बच्चों समेत कम से कम 31 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज करूर मेडिकल कॉलेज व निजी अस्पतालों में जारी है।
पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी. सेंथिल बालाजी ने पुष्टि की कि अब तक 31 लोगों की मौत हुई है और 58 घायल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने तुरंत स्थिति की जानकारी ली और जिला कलेक्टर, एसपी समेत वरिष्ठ अधिकारियों को अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री कल करूर पहुंचेंगे।
कैसे हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय जैसे ही सभा को संबोधित कर रहे थे, भीड़ बेकाबू होती चली गई। दम घुटने से कई लोग बेहोश होकर गिर पड़े। स्थिति बिगड़ती देख विजय ने बीच में भाषण रोक दिया और प्रचार बस से लोगों तक पानी की बोतलें पहुंचाने की कोशिश की। एम्बुलेंस को भीड़ से होकर अस्पताल पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
सरकार और प्रशासन की पहल
मुख्यमंत्री स्टालिन ने इस घटना को “गंभीर और दुखद” बताया। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमण्यम व अन्य मंत्रियों को तत्काल करूर भेजने के निर्देश दिए। साथ ही शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हालात सामान्य करने और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा।
घटना के बाद से प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे डॉक्टरों और पुलिस की मदद करें।