Monday , October 6 2025

बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा: दो चरणों में मतदान, 14 नवंबर को होगी मतगणना

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बिहार विधानसभा चुनाव की औपचारिक घोषणा की। चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

   निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 121 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटें हैं।

चुनावी कार्यक्रम

पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर को तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है।
दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। इसके तहत नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर, जांच 21 अक्टूबर और नाम वापसी 23 अक्टूबर तक होगी।

मतदाता संख्या और नई पहलें

राज्य में कुल 7.42 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 3.92 करोड़ पुरुष और 3.50 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं। इस बार करीब 14 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि आयोग का लक्ष्य है कि बिहार में चुनाव प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और हिंसा-मुक्त बनाया जाए। उन्होंने बताया कि इस बार 17 नई पहलें शुरू की जा रही हैं, जो आगे चलकर पूरे देश में लागू की जाएंगी।

कुमार ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और फर्जी खबरों या दुष्प्रचार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। राजनीतिक दलों की मांग के अनुरूप, आयोग ने छठ पर्व के बाद चुनाव कराने का निर्णय लिया है ताकि अधिक से अधिक प्रवासी मतदाता इसमें भाग ले सकें।